‘नर्क का दरवाजा खुलने वाला है’, मेकर्स ने दिखाई पाताल लोक 2 की पहली झलक

प्राइम वीडियो पर साल 2020 में रिलीज की गई सीरीज पाताल लोक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसकी कहानी, ट्विस्ट एंड टर्न्स देख ऑडियंस हैरान रह गई थी। सीरीज में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने काम किया था। अब 4 साल बाद शो के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है जिसे सुन फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

मेकर्स ने शो की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें जयदीप अहलावत का किरदार हाथी राम नए अंदाज में नजर आ रहा था। अब दर्शकों की बेकरारी को बढ़ाते हुए प्राइम वीडियो ने सीजन 2 की पहली झलक शेयर कर दी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पाताल लोक की दुनिया की पहली झलक

प्रोमो में देखा जा सकता है कि कुछ नकाब पहने हमलावर हाथीराम चौधरी पर अटैक कर देते हैं। इस दौरान उनके कान से खून आने लगता है लेकिन फिर भी हाथीराम उन हमलावरों को धर दबोंचते हैं। आगे वीडियो में इंटेंस सीन को लेवल बढ़ाते हुए लिखा आता है कि इंतजार खत्म होने वाला है।

नर्क का दरवाजा जल्दी ही खुलने वाला है। सोशल मीडिया पर ये क्लिप जमकर शेयर की जा रही है। इसके अलावा टीजर में मेकर्स ने दर्शकों को एक हिंट भी दी है। दरअसल, वीडियो की शुरुआत में हाथी राम के हाथ पर ‘XV.XII.XCVII’ लिखा हुआ होता है जो लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने का काम कर रहा है।

कब रिलीज होगी सीरीज?
प्राइम वीडियो इंडिया ने हाल ही में शो पहला पोस्टर जारी किया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, ‘जल्द ही नर्क के दरवाजे खुलेंगे। मौसम बदलने वाला है। आगे पाताल लोक है। सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। प्राइम वीडियो पर पाताल लोक का नया सीजन जल्द ही आ रहा है।’

इस अनाउंसमेंट को देखकर लग रहा था कि हाथीराम के लिए आगे नई मुसीबतें और खतरनाक मामले सामने आने वाले हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है।

क्या खास बनाता है पाताल लोक को?
सीरीज का पहला सीजन काफी जबरदस्त रहा था। इसकी कहानी ने लोगों के लिए हर मोड़ पर नया सस्पेंस बनाकर रखा था जिसने ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ाए रखने का काम किया था। सीरीज में कई ऐसे मोमेंट्स भी थे जिसने सबके होश उड़ा दिए थे। सबसे अच्छी बात इस शो की कास्टिंग थी। यदीप अहलावत के अलावा, सीरीज में अभिषेक बनर्जी के किरदार ‘हथौड़ा त्यागी’ ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

Back to top button