नरगिस प्रेग्नेंसी वाली बात को बताया गलत, कहा इस वजह से हुआ है ये सब

नरगिस फाखरी की प्रेग्नेंसी बीते एक-दो दिन से चर्चा में है. मगर दिलचस्प बात ये है कि वो प्रेग्नेंट हैं ही नहीं. इस बात का खुलासा अब नरगिस ने खुद ट्वीट के जरिये किया है. अब करें भी क्या, जब हर तरफ यही चर्चा हो वह प्रेग्नेंट हैं और वो प्रेग्नेंट हो ही ना, तो सफाई देना तो बनता है.Nargis told the news of pregnancy

वैसे तो हाल ही में उन्हें लैक्मे फैशन वीक 2017 के दौरान काफी गॉर्जियस अवतार में देखा गया था. उन्होंने खूबसूरत साड़ी पहनी थी. ट्रेडीशनल आउटफिट में भी वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं. इसके कुछ ही समय बाद प्रेग्नेंसी की खबर आना अजीब तो था. मगर इसमें गलती फोटोग्राफर्स की भी नहीं है. जब हाल ही में नरगिस एयरपोर्ट पर नजर आईं, तो उनका पेट लग ही ऐसा रहा था, जैसे वो प्रेग्नेंट हैं.  उन्होंने काफी लूस फ्लैटरिंग ड्रेस पहनी हुई थी. ऐसे में उनका पेट काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था.

इसे भी पढ़े: इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड डेब्यू में करेंगी शाहरुख की साली

इसी के बाद से उनके प्रेग्नेंट होने की खबर वायरल हो रही है. इस बारे में जब नरगिस को मालूम हुआ, तो उन्होंने इस पर सोशल मीडिया के जरिये सफाई देना ही सही समझा. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि वह प्रेग्नेंट नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेबी बंर को हैमबर्गर का बच्चा बताते हुए चुटकी भी ली.वैसे करियर के हिसाब से देखें, तो नरगिस बीते साल बैंजो फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद से ही उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. अब देखना होगा कि प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बताने के बाद वह क्या नया करती नजर आती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button