अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama के साथ जुड़ा Jennifer Aniston का नाम

 हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। फेमस टीवी सिटकॉम फ्रेंड्स से ग्लोबल पहचान बनाने वाली जेनिफर अपने रिश्तों और प्रेग्नेंसी की अफवाहों के कारण खबरों में बनी रहती हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ जुड़ रहा है। इन अफवाहों को हवा तब मिली जब मिशेल ओबामा और बराक के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें सामने आईं।

बराक ओबामा के पत्नी के साथ रिश्ते

दरअसल, ‘इनटच मैगजीन’ ने बराक और जेनिफर की केमिस्ट्री को लेकर एक कवर स्टोरी की थी। रडार ऑनलाइन की रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले कुछ सालों में ओबामा और उनकी पत्नी के बीच रिश्तों में दूरियां आ गई हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों को साथ में काफी कम देखा गया है जिसके कारण ये अफवाह तेज हो गई है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। वहीं अलगाव की खबरों के बीच बराक का नाम जेनिफर के साथ जोड़ा जाने लगा है।

2007 में हुई थी पहली मुलाकात
जेनिफर के साथ बराक ओबामा के नाम जुड़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे हैं। हालांकि डेटिंग की खबरों को एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था। पिछले साल अक्टूबर में जिमी किमेल शो में अभिनेत्री से इन अफवाहों पर सवाल किया गया था।

इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मैं उनसे (ओबामा) एक बार मिल चुकी हूं। मैं मिशेल को उनसे ज्यादा जानती हूं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर और बराक की पहली मुलाकात साल 2007 में एक हॉलीवुड गाला में हुई थी।

जेनिफर एनिस्टन के बारे में…
जेनिफर एनिस्टन साल 2000 में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। एक्स कपल की ये शादी महज 5 साल चली और 2005 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद पिट और एंजलीना जोली के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। साल 2015 में एनिस्टन ने दो साल छोटे Justin Theroux से शादी की थी। ये शादी भी 2 साल बाद 2017 में खत्म हो गई थी। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर फिलहाल बराक ओबामा या उनकी पत्नी की तरफ से कोई बयान जार नहीं किया गया है।

Back to top button