
नैनीताल के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गयी. कैंची धाम के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ. पाडली में कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, जिसमें 1 पर्यटक की मौत हो गयी. जबकि 3 घायल हो गए हैं. सभी घायलों को खैरना अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है.
बताया गया कि ये पर्यटक बाजपुर से कैंची धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद यहां से लौट रहे थे. बड़ी बात ये है कि, गूगल ने इन पर्यटकों को गलत रास्ता दिखाया था. जिस वजह से ये भवाली के बजाय गरमपानी की तरफ चले गए और पाडली में हादसे का शिकार हो गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस रेस्क्यू कर इन सभी को अस्पताल लेकर आई, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है
नैनीझील में मृत मिला नाव चालक
नैनीझील में भी एक नाव चालक का शव मिला, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह नाव चालक दीवान राम, नाव की देखरेख के लिए पहुंचा था. जहां उसकी मौत हो गई. उसका शव झील से निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकाला और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिय भेज दिया है. कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मृतक नाव चालक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है.