नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला
4 दिसंबर की तारीख एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के लिए बेहद खास बन गई है। आज ही के दिन इन दोनों शादी रचा ली है। साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ नागा और शोभिता ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुना लिया है और विवाह की रस्म को पूरा किया। कई दिनों से इस कपल की शादी को लेकर सुर्खियां तेज थीं, जो अब फाइनल हो गई हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर नागार्जुन अक्किनेनी के बड़े बेटे नागा चैतन्य की दूसरी शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आ गई हैं। आइए एक नजर इनकी वेडिंग (Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding) फोटोज पर डालते हैं और देखते हैं कि दूल्हा-दुल्हन के लिबास में ये दोनों कैसे लग रहे हैं।
हमेशा के लिए एक दूजे के हुए नागा और शोभिता
लंबे समय से नागा चैतन्य और शोभिता धुलपिला की शादी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही थीं। पिछले कई दिनों से शोभिता लगातार अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्री वेडिंग फंक्शन की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर सुर्खियां बटोर रही थीं। अब नागार्जुन की तरफ से शेयर की गईं इनकी शादी की लेटेस्ट फोटोज ने भी इन सुर्खियों को बढ़ा दिया है।
शादी का पवित्र रिश्ते में बंधकर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया है। दूल्हे के लुक में एक्टर नागा चैतन्य अक्किनेनी का लुक काफी शानदार लग रहा है। जबकि दुल्हन के अवतार में अभिनेत्री शोभिता काफी जच रही हैं और गोल्डन साड़ी में वह हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
इस लुक में उनका अंदाज किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा है। इस कपल की वेडिंग फोटोज को देखकर फैंस भी इन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि हैदाराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागा और शोभिता की शादी हुई है। ये स्टूडियो अक्किनेनी का पुश्तैनी प्लेस हैं, जहां 8 घंटे तक नागार्जुन के बड़े बेटे ने दूसरी शादी का प्रोग्राम जारी रहा।
नागा चैतन्य की दूसरी शादी
38 वर्षीय नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी रचाई है। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु के साथ पहली शादी की थी। हालांकि, 2021 में इन दोनों की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गई हैं और 4 साल के बाद इनका तलाक हो गया। अब नागा चैतन्य ने 32 वर्षीय शोभिता को अपनी अर्दांगिनी बनाया है।