महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ में मनाया गया एनसीसी दिवस

एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधरोपण

वाराणसी : आज देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्य करने के लिए तैयार हों। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए डॉ अब्दुल कलाम आजाद के शब्दों में अगर कहा जाए तो हम कह सकते हैं कि सबसे पहले हमें अच्छे विचार उत्पन्न करने होंगे, यह अच्छे विचार से उद्यम में लगना होगा और उद्यम में लगकर ही कठिन परिश्रम करने के बाद हम पूरी तरह से सफल हो सकते हैं। इन कार्यो को हम तभी बेहतर कर सकते जब हम धैर्यवान होगें। यदि हमारे पास धैर्य नहीं है तो हम अपने उद्देश्य से भटक जाएंगे, दिशाहीन हो जाएंगे और कभी भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते हैं, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प होकर कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

उपरोक्त बातें रविवार को एनसीसी दिवस पर कैडेटों को संबोधित करते हुए महाबोधि इंटर कालेज, सारनाथ में कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा। एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर कैडेट्स ने विद्यालय परिसर की साफ- सफाई करने के साथ-साथ पौधारोपण करके यह संदेश दिया कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक होने की आवश्यक है जिससे हमारा पर्यावरण बेहतर होगा। विद्यालय के शिक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने छात्रों को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी।

Back to top button