‘मेरी बेटी फाइटर थी!’ काम के तनाव से हुई लड़की की मौत, मां ने बॉस को लिखा खत
आजकल कंपनियों में काम को लेकर कर्मचारियों पर इतना दबाव बनाया जाता है कि वो छुट्टियों में भी काम में ही उलझे रहते हैं. त्योहार हों, बच्चों के स्कूल में कोई फंक्शन हो, तबीयत खराब हो, पर कर्माचारियों को राहत नहीं होती क्योंकि उन्हें असंभव से टार्गेट पूरा करने के लिए जान लगा देनी पड़ती है. ऐसे में वो अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते. ऐसा ही पुणे (Pune EY employee death) की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाली लड़की के साथ हुआ. काम का इतना तनाव था कि उसकी मौत हो गई. अब उस लड़की की मां ने कंपनी के इंडिया चेयरमैन को खत लिखकर अपने मन की बात कही है. महिला का खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर अकाउंट @kaay_rao पर इस खत को शेयर किया गया है. मरने वाली लड़की 26 साल की थी और उसका नाम एना सबेशियन था. वो EY नाम की कंपनी में चार्टेड अकाउंटेंट (CA death in Pune) थी. हाल ही में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत का कारण स्ट्रेस बताया जा रहा है. इसके बाद लड़की की मां अनीता ऑगस्टीन ने कंपनी के इंडिया चेयरमैन राजीव मेमानी को खत लिखकर कंपनी के खराब वर्क-कल्चर और मैनेजर्स के दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत की.
मां ने बताया अपना दुख
महिला ने लिखा कि उसकी बेटी एक फाइटर थी. बचपन से ही स्कूल-कॉलेज में वो टॉपर रही. सीए की परीक्षा में भी उसने अच्छी परफॉर्मेंस दी थी. ईवाए में उसकी पहली नौकरी थी जिसके लिए वो बहुत उत्सुक थी. पहली नौकरी होने के बावजूद उसे इतना काम सौंपा जा रहा था कि वो काम के प्रेशर में दबी जा रही थी. न ही वो ठीक से सो पा रही थी और न ही समय पर खाना खा पा रही थी. मना नहीं कर पाने की वजह से उसे ज्यादा काम सौंपा जा रहा था. कई बार तो उसे कोई रिपोर्ट रात में दी जाती और अगले दिन सुबह पूरी कर के जमा करने को कहा जाता. जब वो कहती कि उसे वक्त चाहिए तो उससे कहा जाता कि वो रात में कर सकती है. उसके मैनेजर भी उसके ऊपर ज्यादा ही प्रेशर डाल रहे थे. सिर्फ एक्सपीरियंस लेने के चक्कर में वो नौकरी नहीं छोड़ पा रही थी.
पोस्ट हो रहा है वायरल
जब एना के माता-पिता केरला से उसके पास, उसके कॉन्वोकेशन डे में जाने के लिए पहुंचे, तो वो उस दौरान भी उन्हें वक्त नहीं दे पा रही थी. लड़की की मां ने खत में लिखा कि कंपनी को अपने काम करने के तरीके में बदलाव की जरूरत है. नए बच्चों को इस तरह काम के दबाव में डाल देना, क्योंकि वो मना नहीं कर पा रहे, गलत है. उन्होंने कहा कि दुख की बात ये है कि लड़की के अंतिम संस्कार में ऑफिस का कोई सदस्य नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि ये कंपनी की जिम्मेदारी है कि वो कर्मचारियों की लाइफ आसान करें. ट्विटर पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है. इसे 19 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने ईवाई की आलोचना की है.