श्रीदेवी का एक बड़ा सीक्रेट आया सामने, जिसके बारे में जानकर झलक जायेंगे आँख से आंसू

श्रीदेवी को उनकी खूबसूरती और चंचलता के लिए दुनिया जानती है, लेकिन हम आपको बता ‘चांदनी’ की जिंदगी का वो सीक्रेट, जानकर आंखें भर आएंगी।

श्रीदेवी चाइल्ड फंड नामक इंटरनेशनल एजेंसी से जुड़ी हुई थीं। यह एजेंसी जरूरतमंद बच्चों की जिंदगी संवारने की दिशा में काम करती थीं। इस एजेंसी से जुड़कर काम करने के लिए अपील करते हुए श्रीदेवी के कई वीडियो यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं।
चाइल्ड फंड दुनिया भर के 27 देशों में बच्चों के लिए काम करती है। childfund.org/sridevi नाम से इनके कई वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।
इसके अलावा श्रीदेवी अपनी पेटिंग्स की नीलामी करके जो पैसा आता था, उसे इस फंड में और कई एनजीओ में डोनेट कर देती थीं। बहुत कम लोग ऐसे होंगे, जो ‘रूप की रानी’ के इस राज के बारे में जानते होंगे। बता दें कि उनकी पेटिंग्स की ऐसी ही एक ऑक्शन दुबई में भी होनी थी।