पटना में रिटायर्ड अफसर की हत्या, इस विवाद को लेकर अपराधियों ने मारी पांच गोली
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंग पुरी मोहल्ले में अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले सचिवालय के सेवानिवृत सेक्शन अफसर को गोलियों से भून डाला। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू कर दिया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर एफएसएल टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है। मृतक सेवा निर्मित कर्मचारियों की पहचान राजीव रतन गुप्ता 65 वर्ष के रूप में हुई है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुल्लेश कुमार झा ने घटना का कारण पूछे जाने पर बताया कि लूटपाट का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि राजीव गुप्ता कुछ वर्ष पूर्व सचिवालय से सेक्शन अफसर के पद से सेवानिवृत हुए थे। परिवार वाले ने बताया कि वह अपना एक फ्लैट बना रहे थे। परिवार वाले ने आशंका जताई है की जमीन विवाद को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है। राजीव रतन गुप्ता मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
हत्या जमीन विवाद को लेकर ही हुई
आसपास के लोग बताते हैं कि राजीव रतन गुप्ता को अपराधियों के द्वारा पांच गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद भी राजीव रत्न भाग कर बजरंग पुरी मोहल्ले के एक मंदिर के पास पहुंचे हैं और वहीं गिर पड़े। सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं। राजीव गुप्ता के भातिजा ने बताया कि हत्या जमीन विवाद को लेकर ही हुई है। उन्होंने परोस के एक आदमी को इस मामले में हाथ होने की बात बताई है।