महानगर में नगर निगम ने कमर्शियल बिल्डिंग सहित तीन इमारतों को किया ध्वस्त

लुधियाना : अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने सोमवार को तीन अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया। इनमें जस्सियां रोड पर अवैध निर्माण के तहत एक लेबर क्वार्टर और 200 फुट रोड पर एक व्यावसायिक निर्माण शामिल था। नगर निगम की टीम ने घुमार मंडी में एक व्यावसायिक भवन के (अवैध हिस्से) को भी ध्वस्त कर दिया।
नगर निगम जोन डी की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम को जस्सियां रोड के रिहायशी इलाके में लेबर क्वार्टरों के निर्माण की शिकायत मिली थी और 200 फीट रोड पर बिल्डिंग मालिक बिना मंजूरी के ही एक कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि घुमार मंडी स्थित व्यावसायिक इमारत के मालिक ने नगर निगम से बिल्डिंग प्लान मंजूर करवाया था, लेकिन इमारत के एक हिस्से पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। मालिक को अवैध हिस्से को स्वयं तोड़ने का निर्देश दिया गया। लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे, जिसके बाद सोमवार को नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई।