मुंबई में एक स्कूल को मिली बम की धमकी

अधिकारी ने बताया कि कांदिवली के एक स्कूल के प्रशासन को एक ईमेल मिला, जिसे भेजने वाले ने खुद के अफजल गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि परिसर में बम रखा है।

महाराष्ट्र में मुंबई के पश्चिमी उपनगर में स्थित एक निजी स्कूल और जूनियर कॉलेज को सोमवार को बम की धमकी मिली। इसमें ईमेल के जरिए परिसर में बम रखा होने की धमकी दी गई। इसके बाद परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और धमकी एक अफवाह साबित हुई।

अफजल गिरोह से जुड़े होने का दावा
एक अधिकारी ने बताया कि कांदिवली के एक स्कूल के प्रशासन को एक ईमेल मिला, जिसे भेजने वाले ने खुद के अफजल गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि परिसर में बम रखा है। स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की मदद से कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी (केईएस) स्कूल और जूनियर कॉलेज में गहन तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बाद में ईमेल को एक अफवाह करार दिया गया।

23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई
अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि स्कूल को भी इसी तरह का एक ईमेल मिला था, जिसे भेजने वाले ने दावा किया था कि अफजल गिरोह के सदस्यों ने स्कूल परिसर में विस्फोटक लगा रखे हैं। उन्होंने बताया कि यह धमकी भी अफवाह निकली।

Back to top button