मुंबई: टीचर ने होमवर्क न करने पर स्टूडेंट के साथ किया ऐसा बर्ताव, पढ़े पूरी खबर

नवी मुंबई में एक टीचर को होमवर्क न करने पर छात्रा की पिटाई करना महंगा पड़ा है। दरअसल, एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में एक महिला शिक्षका ने गणित के होमवर्क में गलती करने पर 14 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर पिटाई कर दी। हालांकि, छात्र के माता-पिता ने इस मामले पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

टीचर ने छात्रा की बुरी तरह से पिटाई कर दी
कोपरखैरणे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के हवाले से बताया कि घनसोली में कोचिंग सेंटर में काम करने वाले 35 वर्षीय आरोपी ने कथित तौर पर होमवर्क में गलतियों के लिए छात्रा को बांस की छड़ी से बुरी तरह पीटा।

आईपीसी की धारा 324 के तहत टीचर के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button