मुंबई: मोबाइल गेम ने ले ली जिंदगी, साइबर फ्रॉड में लगा चूना और किशोर ने कर ली खुदकुशी

नालासोपारा के एक 18 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान साइबर फ्रॉड की घटना में अकाउंट से 2 लाख रुपये गंवा दिए। जिसके बाद किशोर इतना घबरा गया कि उसने आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस ने बताया कि युवक अपनी मां के सेलफोन पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था, इसी दौरान उसने एक मैसेज के जरिए एक लिंक पर क्लिक कर दिया। जिसके तुरंत बाद उसकी मां के खाते से 2 लाख रुपये डेबिट हो गया।

बैंक खाते से 2 लाख रुपये अचानक कटने के बाद किशोर काफी घबरा गया। उसने इसी घबराहट में आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने बताया कि किशोर ने घबराहट में पेस्टिसाइड्स पी लिया, जैसे ही उसने पेस्टिसाइड्स पिया, उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसके तुरंत बाद उसकी मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। हालांकि, मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

मृतक की पहचान गौरव रॉय के रूप में हुई है, जो नालासोपारा पूर्व के धानीव बाग में ओम जेडीएस कॉलोनी का निवासी था। रॉय अपने माता-पिता और 15 वर्षीय भाई के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि वह 11वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने उल्लेख किया कि वह अपनी मां के फोन पर एक गेम खेल रहा था, उसी दौरान वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “गौरव जब गेम खेल रहा था उसी समय ऑनलाइन एक पेज ओपन हुआ जिसपर उसने क्लिक कर दिया। उसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। उसने वह ओटीपी उस पेज के ऑप्शन पर एंटर कर दिया। जिसके बाद उसकी मां के खाते से 2 लाख रुपये कट गए।”

पुलिस ने समझाया कि ओटीपी डालने के बाद मोबाइल फोन को मिरर किया गया और उसे हैक कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जालसाज ने कथित तौर पर बैंक से जुड़े फोन से 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। फिलहाल, मामले में पेल्हर पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button