मुंबई: हट्टे-कट्टे गोवंश की कीमत है इतनी, बेचा तो घर आ जाएगी मर्सिडीज!

आज की कहानी भी एक गोवंश की है. यह कोई आम गोवंश नहीं है. बल्कि इसकी कीमत और इससे किसान को होने वाली कमाई के बारे में जानकार आप निश्चिततौर पर आश्चर्य करेंगे. इस गोवंश का बाकायदा नामकरण हुआ है. इसका नाम सोन्या है. इसकी कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. यह रकम इतनी है कि इतने में आप आसानी से मर्सिडीज कार खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, मर्सिडीज खरीदने पर आपको चलने के लिए उसमें पेट्रोल डलवाना पड़ेगा, लेकिन यह गोवंश किसान को हर रोज करीब 10 हजार रुपये की कमाई करवाता है.

भारतीय परंपरा में गोवंश की परिवार का हिस्सा रहे है. गायों को हम मां का रूप मानते हैं. वहीं बैलों-सांडों की भी बहुत इज्जत है. प्राचीन काल से खेती-किसानी में इनका अहम योगदान रहा है. खेती के मशीनीकरण यानी ट्रैक्टर के विस्तार से पहले किसान के लिए बैल सबसे अहम पशु होते थे. परंपरागत तौर पर बैलों की एक जोड़ी से खेत की जुताई की जाती थी. ऐसे में किसान इन बैलों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करते हैं. मगर बदलते समय में बैलों की संख्या लगातार घट रही है.

आज की कहानी का मुख्य पात्र भी एक ऐसा ही सांड़ है. महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड की कृषि प्रदर्शनी में एक खिलार सांड हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. छह फीट ऊंचा यह ढिप्पड़ सांड किसान के लिए सोना है. यह महाराष्ट्र और कर्नाटक में सबसे ऊंचे बैल-सांड के रूप में प्रसिद्ध है. वह विभिन्न कृषि प्रदर्शनियों में प्रथम पुरस्कार जीत चुका है.

अपनी संतान की तरह पाला
कराड की कृषि प्रदर्शनी में सबका ध्यान खींचने वाला सोन्या सांड सांगली जिले का है. किसान विद्यानंद अवति ने इसे अपनी संतान की तरह पाला है. उन्होंने सोन्या सांड को सोलापुर जिले के एक किसान से तब खरीदा था जब वह छोटा था. जब वह डेढ़ साल का था तो उसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये थी. अब सोन्या के दाम में आसानी से मर्सिडीज कार खरीदी जा सकती है. चार साल के इस सांड की कीमत करीब 45 लाख है.

सोन्या का खुराक भी काफी है. इसका रोजाना खर्च 1800 से 2 हजार रुपए है. सोन्या की खुराक सुबह से ही शुरू हो जाती है. उसे छह प्रकार के अनाज, फलियां, दूध, शहद का तेल, अंडे की दैनिक खुराक दी जाती है. इस सांड का मुख्य उपयोग प्रजनन के लिए होता है. इसके सीमेन से गांयें गर्भवती होती हैं. एक गाय के लिए 2000 रुपये लिए जाते हैं. ऐसे में एक दिन में चार से पांच गायों के जरिए सोन्या करीब 10 हजार रुपये की कमाई करवाता है.

Back to top button