मुंबई: भूखे-प्यासे करवाई तिरुपति मंदिर की चढ़ाई, रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर पर लगाये पत्नी ने लगाया आरोप
रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर गौतम सिंघानिया अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दूसरे से अलग होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. उसी दिन, नवाज मोदी को रेमंड हाउस की दिवाली पार्टी से रोके जाने और दरवाजे के बाहर खड़े होने का एक वीडियो वायरल हुआ था. नवाज मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि गौतम सिंघानिया ने मुझे और मेरी बेटियों को पीटा. अब इसमें एक और आरोप जुड़ गया है.
नवाज मोदी ने क्या कहा?
नवाज मोदी का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. जिसमें नवाज मोदी ने कहा है कि गौतम सिंघानिया ने उन्हें भूखे तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने पर मजबूर किया. वह कहती हैं कि शादी के लिए राजी होने के बाद गौतम सिंघानिया मुझे तिरुपति दर्शन कराने ले गए. उस वक्त मुझे खाना तो दूर पानी भी नहीं दिया, बल्कि मुझे भूखा रखकर सारी सीढ़ियां चढ़ने को कहा. मुझे एक-दो बार चक्कर सा महसूस हुआ. लेकिन गौतम सिंघानिया को मेरी स्थिति पर जरा भी तरस नहीं आया.
मुझे चक्कर आ गया लेकिन ध्यान नहीं दिया
नवाज मोदी ने कहा, “मुझे गौतम सिंघानिया ने कहा था कि तुम्हें भूखे रहकर ये सीढ़ियां चढ़नी होंगी. तब मुझे ठीक-ठीक पता नहीं था कि वहां कितनी सीढ़ियां थीं. मुझे चक्कर आ रहा था, लेकिन गौतम सिंघानिया ने मेरी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.” नवाज मोदी ने अब आरोप लगाया है कि वे मुझे सीढ़ियां चढ़ने के लिए मजबूर करते रहे और मुझे खाली पेट तिरुपति मंदिर ले गए. गौतम सिंघानिया तिरुपति बालाजी के भक्त हैं.
नवाज मोदी ने संपत्ति से 75 फीसदी हिस्सा मांगा
गौतम सिंघानिया अपनी शाही जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने और नवाज मोदी ने अलग होने का फैसला कर लिया है. नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा है. एक इंटरव्यू में नवाज मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि गौतम सिंघानिया उन्हें और उनकी बेटियों को पीटते थे. उन्होंने कहा था कि 9 सितंबर की सुबह हमारे साथ मारपीट की गई और उसके बाद गौतम सिंघानिया चले गए. इन सभी आरोपों पर गौतम सिंघानिया ने बोलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप से कहा, “मेरी निजता का सम्मान करें, मैं घर की चीजों को उजागर नहीं करना चाहता.”