मुंबई: बाल्टीमोर में चालक दल का रखा जा रहा पूरा ध्यान, कंपनी सिनर्जी मरीन ने दिया स्पष्टीकरण

बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की पुल से टकराने वाले मालवाहक जहाज डाली का प्रबंधन करने वाली कंपनी सिंगापुर की सिनर्जी मरीन समूह ने कहा कि चालक दल की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। है। कंपनी का स्पष्टीकरण हाल ही में आई मीडिया रिपोर्टों के बाद आया है।

इनमें कहा गया था कि बाल्टीमोर में फंसे चालक दल के 20 भारतीय सदस्य जांच एजेंसियों द्वारा फोन जब्त किए जाने के बाद भारत में अपने परिवारों बिलों का भुगतान भी नहीं कर पा रहे हैं।

बता दें कि गत 26 मार्च को पटाप्सको नदी पर बना ऐतिहासिक 2.6 किलोमीटर लंबा पुल डॉली के टकराने से टूट गया था। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई थी। मालवाहक जहाज के 21 सदस्यीय चालक दल में 20 भारतीय और एक श्रीलंकाई है।

सिनर्जी मरीन ने दावा किया कि चालक दल के सदस्यों का स्वास्थ्य बेहतर है और वे जांच और मलबा हटाने के काम में सहायता कर रहे हैं। कंपनी ने दावा किया गत 15 अप्रैल को संघीय जांच एजेंसियों ने चालक दल के फोन जब्त कर लिए थे लेकिन परिवार से संपर्क करने के लिए जल्द ही उन्हें दूसरे फोन उपलब्ध करा दिए गए थे। जांच की समयावधि पर कंपनी ने कहा कि उसे जानकारी नहीं है कि जांच कब तक जारी रहेगी।

Back to top button