मुंबई: एक रात के लिए सिनियर इंस्पेक्टर बन गई बिल्ली! ठाठ से कुर्सी पर बैठी और…
मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. इस बीच मुंबई पुलिस ने थाने से एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक बिल्ली सिनियर पुलिस इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है. पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे मुंबई पुलिस ने रीपोस्ट किया था. इस वीडियो में लोला नाम की एक काली और सफेद बिल्ली नजर आ रही है. थाने की भागदौड़ के बीच यह बिल्ली का बच्चा पुलिस इंस्पेक्टर की कुर्सी के पास आकर चैन की गहरी नींद लेता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में जब इंस्पेक्टर धीरे से बिल्ली को उठाकर दूसरी जगह ले जाने की कोशिश करते हैं तो लोला कुर्सी से उठे बिना उनके साथ खेलती नजर आती हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, क्योंकि लोला के हाव-भाव यूजर्स का मनोरंजन कर रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर एस. कुडालकर पशु क्रूरता के खिलाफ काम करते हैं. वे आवारा जानवरों को लेकर तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो पर PETA ने कमेंट किया और लिखा “हम लोला से प्यार करते हैं और हम आपके दयालु हृदय से प्यार करते हैं. इसीलिए आप पेटा इंडिया के हीरो टू एनिमल्स पुरस्कार विजेता हैं.” एक ने लिखा कि “पहली बार किसी पुलिस वाले को देखकर बहुत खुशी हो रही है.”