मोहम्मद नबी ये क्या किया… 40 की उम्र में डेब्यू कर इतिहास रच दिया

अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया। शुक्रवार, 21 फरवरी को कराची में खेले गए मुकाबले में पहली विकेट लेकर कमाल कर दिया। अपने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने शुक्रवार को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी के पांचवें ओवर के दौरान अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेल रहे मोहम्मद नबी ने दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी का विकेट लिया।

नबी बने पहले खिलाड़ी

इस विकेट के साथ नबी 40 साल की उम्र के बाद टेस्ट खेलने वाले देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। यही नहीं नबी चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। नबी की उम्र 40 साल और 51 दिन है और वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और वह टेस्ट खेलने वाले देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

डोनोवन ब्लेक (यूएसए) – 42 वर्ष, 284 दिन बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथेम्प्टन, 2004
टोनी रीड (यूएसए) – 42 वर्ष, 154 दिन बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004
मार्क जॉनसन (यूएसए) – 40 वर्ष, 318 दिन बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 40 साल, 51 दिन बनाम PAK, कराची, 2025
हॉवर्ड जॉनसन (यूएसए) – 40 वर्ष, 25 दिन बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004

ऐसा घटा मैच
मैच की बात करें तो नबी ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का भी विकेट चटकाया। आउट होने से पहले, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अर्धशतक बनाया और रयान रिकल्टन के साथ 129 रन की साझेदारी भी की। रिकल्टन ने शतकीय पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को 315 रन का विशाल स्कोर बनाने में मदद की। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 208 रन पर सिमट गई और 107 रन से मुकाबला गंवा दिया।

Back to top button