बॉलीवुड निर्देशक मुदस्सर ने ट्विटर पर की सोनाक्षी सिन्हा की तारीफ़

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक मुदस्सर अजीज का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा की कार्यसंस्कृति बहुत अच्छी है और वह काम को लेकर बहुत समर्पित हैं। मुदस्सर अजीज इन दिनों सुपरहिट फिल्म ‘हैपी भाग जायेगी’ का सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ बना रहे हैं। यह फिल्म अगस्त को रिलीज होगी।बॉलीवुड निर्देशक मुदस्सर ने ट्विटर पर की सोनाक्षी सिन्हा की तारीफ़

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ,जस्सी गिल, अभय देओल, अली फजल और जिमी शेरगिल की भी अहम भूमिकायें हैं। मुदस्सर अजीज ने ट्वीट कर कहा,”सोनाक्षी काम को लेकर बहुत समर्पित हैं और बेहद ईमानदार हैं। शूटिंग के दौरान वह कुछ बेहतर करने के इरादे से प्रत्येक शॉट चुनौती के साथ करती है।

सोना को निर्देशित कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।” सोनाक्षी ने इस प्रतिक्रिया जताते हुए कहा,”सर, आप बहुत सज्जन हैं। कल दिन भर दौडऩे-भागने वाले दृश्यों की शूटिंग के बाद आज की छुट्टी के लिए शुक्रिया….मैं बिस्तर से चिपकी हुईं हूं।”

https://twitter.com/mudassar_as_is/status/990372346765639680

https://twitter.com/mudassar_as_is/status/991109719099047936

Back to top button