एमपी: आज जिले की 3.20 लाख बहनों के खातों में डलेंगे 1250 रुपये

मध्यप्रदेश की बहु चर्चित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की नवंबर माह की किश्त शनिवार को डाली जएगी। इसको लेकर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिये लाड़ली बहनों के खाते में राशि हस्तातंरित करेंगे। वहीं इस माह भी योजना के अनुसार प्रदेश की लाड़ली बहनों को यह राशि 1250 रुपये की प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश के खरगोन जिले की 3 लाख 20 हजार 481 बहनों के खाते में शनिवार को 39 करोड़ 9 लाख 38 हजार 250 रुपये की राशि जमा होगी।

शनिवार को होने वाले राशी हस्तांतरण कार्यक्रम को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती आवास्या ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि जमा कराई जाएगी। पेंशन पाने वाली बहनों के खाते में 650 रुपये की राशि जमा होगी। योजना के तहत जनपद पंचायत बड़वाह की 49 हजार 369 बहनों के खाते में 06 करोड़ 04 लाख 53 हजार 650 रुपये, जनपद पंचायत भगवानपुरा की 27 हजार 540 बहनों के खाते में 03 करोड़ 37 लाख 83 हजार 600 रुपये, जनपद पंचायत भीकनगांव की 32 हजार 566 बहनों के खाते में 03 करोड़ 97 लाख 81 हजार 100 रुपये, जनपद पंचायत गोगांवा की 21 हजार 535 बहनों के खाते में 02 करोड़ 61 लाख 43 हजार 550 रुपये, जनपद पंचायत झिरन्या की 30 हजार 660 बहनों के खाते में 03 करोड़ 77 लाख 58 हजार रुपये, जनपद पंचायत कसरावद की 42 हजार 645 बहनों के खाते में 05 करोड़ 17 लाख 99 हजार 50 रुपये, जनपद पंचायत खरगोन की 22 हजार 78 बहनों के खाते में 02 करोड़ 68 लाख 43 हजार 900 रुपये, जनपद पंचायत महेश्वर की 34 हजार 814 बहनों के खाते में 04 करोड़ 24 लाख 48 हजार 900 रुपये एवं जनपद पंचायत सेगांव की 14 हजार 508 बहनों के खाते में 01 करोड़ 76 लाख 91 हजार रुपये की राशि जमा होगी।

नगरीय क्षेत्र में यह रहेगी स्थिति
इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में बड़वाह की 3896 बहनों के खाते में 47 लाख 200 रुपये, खरगोन की 17 हजार 253 बहनों के खाते में 02 करोड़़ 09 लाख 27 हजार 850 रुपये, सनावद की 5315 बहनों के खाते में 64 लाख 84 हजार 150 रुपये, भीकनगांव की 2873 बहनों के खाते में 34 लाख 53 हजार 850 रुपये, बिस्टान की 3302 बहनों के खाते में 40 लाख 39 हजार 300 रुपये, करही की 1890 बहनों के खाते में 22 लाख 81 हजार 500 रुपये, कसरावद की 4005 बहनों के खाते में 48 लाख 06 हजार 450 रुपये, महेश्वर की 4143 बहनों के खाते में 50 लाख 20 हजार 350 रुपये तथा मंडलेश्वर की 2089 बहनों के खाते में 25 लाख 21 हजार 850 रुपये की राशि जमा होगी।

Back to top button