एमपी: 72 साल के इस बुजुर्ग के आगे नौजवान भी हो गए फेल !

जब दिल में जज्बा कुछ कर गुजरने का हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ करेरा में 72 साल के एक बुजुर्ग ने कर दिखाया है और उसके साक्षी बने हैं कई लोग। बुजुर्ग ने नदी के पानी के एक घंटे रहकर 2600 से अधिक डुबकी लगाने का कीर्तिमान रचा है।

मामला जिले की करेरा स्थित महुअर नदी का है जहां बने स्टॉप डेम में 72 साल के बुजुर्ग भोगीलाल बिलैया ने डुबकी लगाई है। उनका दावा है कि वे पानी में वह एक घंटे में 2500 से अधिक डुबकियां लगा सकते हैं।

अपने इस दावे को उन्होंने करेरा के वाशिन्दों के सामने साबित भी किया। इसके लिए उन्होंने दो गणक भी बैठाए जो डुबकियों कि संख्या गिन रहे थे।

साथ समय और गिनती के लिए यहां वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई। हालांकि बुजुर्ग भोगीलाल बिलैया कहते हैं कि उनकी प्रतिस्पर्धा किसी से नहीं है न ही किसी तरह के नाम कमाने की मंशा है।

बस वे कुछ हट के करना चाहते हैं इसलिए वह जब भी किसी तीर्थ में जाते हैं तो वहां की नदी में 500 से अधिक डुबकियां जरूर लगाते हैं। दो माह पहले 5 सितंबर को उन्होंने ओम्कारेश्वर स्थित नर्मदा में 2100 डुबकी लगाई थी। वे अयोध्या स्थित सरयू में भी डुबकी लगा चुके हैं।

Back to top button