MP के खंडवा और खरगोन जिले में भारी बारिश से जन जीनव अस्त-व्यस्त…

मध्यप्रदेश के खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिले में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र में सोमवार सुबह 5 बजे से लगातार बारिश हो रही है। इससे छोटे-बड़े नदी नालों में बाढ़ आ गई है। खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है। खरगोन और खंडवा से संपर्क कट गया है। उधर खालवा क्षेत्र में पिछले 10 घंटे से सतत बारिश जारी है, नदी नाले उफान पर आने पर कई घरों-दुकानों में पानी भर गया है। अग्नि नदी उफान पर आ गई है, इसके बाद खंडवा- होशंगाबाद रोड को बंद कर दिया गया है। खरगोन शहर में भी भारी बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। जन-जीवन पूरी तहर अस्त-व्यस्त हो गया है।

बुरहानपुर जिले में भी रात से लगातार बारिश जारी है। यहां ताप्ती नदी का उफान पर आ गई है और खतरे के निशान के एक मीटर ऊपर पहुंची गई है। पुराना पुल भी डूब गया है। नदी तट व लाल देवल मंदिर के डूबने पर प्रशासन ने हाई अलर्ट किया है। वहीं निमाड़ हॉस्पिटल के पास नाले की बाढ़ से सड़क बह गई है। निचले इलाकों में बसाहट खाली कराई गई है।

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर निमाड़ हॉस्पिटल के सामने पुलिया ढहने से भारी वाहनों का एवं बसों का रूट बदला। शिकारपुरा थाने के सामने से रास्ता डायवर्ट किया गया है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में कटनी, मंडला, जबलपुर, अनूपपुर, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, गुना, शाजापुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

एमपी में अब तक हुई इतनी बारिश

मध्यप्रदेश में 28जुलाई तक 399.8 मिलीमीटर औसत बारिश होनी चाहिए जबकि अब तक 372.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इस तरह प्रदेश में औसत से 7 मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गई है।

यहां गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, उमरिया, शहडोल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नगसिंहपुर, सिवनी, कटनी, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी पन्ना, सागर टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Back to top button