मोटोरोला ने अपने दो नए स्मार्टफोन- Moto G 5G और Moto G Stylus को किया लॉन्च

मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट्स- Moto G 5G 2023 और Moto G Stylus 2023 को लॉन्च कर दिया है। मोटो G 5G पिछले साल लॉन्च हुए मोटो G 5G 2022 का सक्सेसर है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है। वहीं, मोटो G स्टायलस 2023 में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर लगा है। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इन नए डिवाइसेज में क्या कुछ खास ऑफर कर रही है। 

मोटो G 5G 2023 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिया गया है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। इसके अलावा यहां एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

मोटो G स्टायलस 2023 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस नए 4G फोन में 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। 

फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बिल्ट-इन स्टायलस वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की जहां तक बात है, तो दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड My UX स्किन पर काम करते हैं।

Back to top button