Motorola Edge 60 Fusion आज खरीदने से पहले जानिए इसके टॉप 5 फीचर्स

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके टॉप 5 फीचर्स के बारे में जरूर जान लें। लॉन्च ऑफर के साथ फोन पर खास डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। फोन को वाटरप्रूफ बनाने के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है।

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की सेल आज यानी 9 अप्रैल से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने इस डिवाइस को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च किया था। इस जबरदस्त फोन में आपको IP68 + IP69 रेटिंग देखने को मिलती है जो इसे डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बना देती है।

Durability के लिए डिवाइस में MIL-810H सर्टिफिकेशन मिल रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7400 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक रैम के साथ पेश किया गया है। अगर आप भी आज इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके टॉप 5 फीचर्स जरूर जान लें। साथ ही फोन पर खास डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है।

Motorola Edge 60 Fusion के टॉप 5 फीचर्स
मोटोरोला के इस नए फोन में 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
डिवाइस में पावरफुल मीडियाटेक Dimensity 7400 प्रोसेसर मिल रहा है।
फोन में 50MP सोनी OIS कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है।
डिवाइस में तगड़ी 5,500mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
फोन को ‘वाटरप्रूफ’ बनाने के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है।

Motorola Edge 60 Fusion की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
कीमत की बात करें तो मोटोरोला के एज 60 फ्यूजन के बेस वैरिएंट 8GB + 256GB का प्राइस 22,999 रुपये है जबकि दूसरे वैरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। आप इस फोन को आज दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर पर एक्स्ट्रा 2 हजार रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी 5 परसेंट की छूट मिल रही है। बैंक ऑफर्स के साथ आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.7 इंच की 1.5K क्वाड कर्व्ड pOLED डिस्प्ले देखने को मिल रही है। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर कर रहा है। फोन की डिस्प्ले को स्मूथ बनाने के लिए 300Hz तक का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है और फोन खास वॉटर टच 3.0 टेक्नोलॉजी और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है।

Motorola Edge 60 Fusion के कैमरा फीचर्स
फोन में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT700C कैमरा
इसके साथ f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
पीछे की तरफ एक डेडिकेटेड 3-इन-1 लाइट सेंसर
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Back to top button