मोटोरोला Edge 50 Pro 5G जो है दमदार चिपसेट से लैस, आज लाइव होगी इसके लिए सेल

इस फोन की सेल में कई ऑफर्स का लाभ मिलेगा। HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का ऑफर मिलेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 2200 रुपये तक की छूट मिल सकती है। 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच P-OLED डिस्प्ले 144Hz HDR10+ 2000 nits पीक ब्राइटनेस और 1220 x 2712 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है।

Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन टेक कंपनी मोटोरोला की फ्लैगशिप सेगमेंट में लेटेस्ट पेशकश है। इस फोन को कई दमदार स्पेक्स के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के लिए आज 16 अप्रैल से सेल शुरू होने वाली है। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स मिलेंगे। यहां फोन के स्पेक्स,कीमत और स्पेक्स के बारे में बताने वाले हैं।

कीमत-ऑफर्स और स्टोरेज

स्टोरेज ऑप्शन- 8GB+256GB (31,999 रुपये) और 12GB+256GB (35,999 रुपये)

कलर्स- मूनलाइट पर्ल, Luxe Lavender और ब्लैक ब्यूटी

सेल- फ्लिपकार्ट

ऑफर्स- 5% कैशबैक का लाभ लिया जा सकता है। लेकिन इसके लिए Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करना होगा। HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का ऑफर मिलेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 2200 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच P-OLED डिस्प्ले 144Hz, HDR10+, 2000 nits पीक ब्राइटनेस और 1220 x 2712 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

प्रोसेसर- Adreno 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया 4एनएम पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट इस फोन में दिया गया है।

कैमरा- इसमें 50MP (OIS) प्राइमरी सेंसर, 10 MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है। साथ में मिलता है कि 13MP अल्ट्रावाइज लेंस। सेल्फी के लिए 50MP 4K@30fps, 1080p@30/60fps लेंस दिया गया है।

बैटरी- पावर लेने के लिए फोन 125 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली करने वाली 45,00 mAh का इस्तेमाल करता है। कंपनी दावा करती है कि 18 मिनट में ही ये 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें 50w वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग मिलती है।

Back to top button