Motorola के दो नए फोल्डेबल फोन हुए लॉन्च, फीचर्स हैं जबरदस्त

Motorola Razr 60 सीरीज को गुरुवार को लेनोवो-स्वामित्व वाले ब्रांड के लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन्स के तौर पर ग्लोबली लॉन्च किया गया। पिछले Razr 50 सीरीज की तरह, नई लाइनअप में दो मॉडल शामिल हैं। ये Motorola Razr 60 और Razr 60 Ultra हैं। दोनों फोन pOLED LTPO इंटरनल स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Razr 60 Ultra, फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ LPDDR5X रैम और UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज द्वारा सपोर्टेड है। जबकि, Razr 60 पहला फोन है जो MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर के साथ आता है। Motorola के दोनों फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन IP48 रेटेड बिल्ड के साथ पेश किए गए हैं।
Motorola Razr 60 Ultra, Razr 60 की कीमत और उपलब्धता
Motorola Razr 60 Ultra की कीमत US में बेस स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए $1,399 (लगभग 1,11,000 रुपये) से शुरू होती है। ये फ्लिप फोन रियो रेड, स्कारैब, माउंटेन ट्रल और कैबरेट कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है। वहीं, Razr 60 की कीमत बेस मॉडल के लिए $699 (लगभग 60,000 रुपये) से शुरू होती है और ये जिब्राल्टर सी, स्प्रिंग रेड, लाइटेस्ट स्काई और पिंक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। दोनों फोन US में 7 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। बिक्री 15 मई से शुरू होगी।
Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Razr 60 Ultra, Android 15-बेस्ड MyUX पर चलता है और इसमें 7-इंच 1.5K (1,224 x 2,992 पिक्सल) pOLED LTPO इंटरनल डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। पैनल को Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4-इंच (1,272 x 1,080 पिक्सल) pOLED LTPO कवर स्क्रीन भी है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक से प्रोटेक्टेड है।
फोन फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए, Motorola Razr 60 Ultra डुअल रियर कैमरा यूनिट से लैस है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। फोन में इंटरनल स्क्रीन पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G SA/NSA, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 4,700mAh बैटरी है, जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola Razr 60 के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Razr 60, Razr 60 Ultra वाले सॉफ्टवेयर पर चलता है। इसमें 6.96-इंच फुल HD+ (1,080 x 2,640 पिक्सल) pOLED LTPO इंटरनल स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 पर्सेंट DCI-P3 कलर गैमट कवरेज देती है। स्टैंडर्ड मॉडल में 3.63-इंच (1,056 x 1,066 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले भी है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,700 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ दिया गया है। अपने हाई-एंड सिबलिंग की तरह, Razr 60 में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर मैक्रो मोड सपोर्ट के साथ है। Motorola ने Razr 60 को इंटरनल स्क्रीन पर 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ भी लैस किया है।
Motorola Razr 60 में Razr 60 Ultra के समान कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं, सिवाय Bluetooth 5.3 के। दोनों मॉडल्स में डस्ट और वाटर रेडिस्टेंस के लिए IP48-रेटेड बिल्ड है। इसमें 4,500mAh बैटरी है, जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।