Motorola कम कीमत में जल्द लाएगा दो स्मार्टफोन

Motorola अपनी G-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Edge और Razr सीरीज के दो फोन लॉन्च किए हैं। अब खबर है कि मोटोरोला मिड रेंज सेगमेंट में Moto G86 और Moto G56 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। ये दोनों स्मार्टफोन FCC और NCC प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। यहां हम आपको इनकी डिटेल्स बता रहे हैं।

Moto G86 5G की संभावित खूबियां
Motorola का अपकमिंग फोन मॉडल नंबर XT2527-1 के साथ FCC सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि यह Moto G86 5G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की एफसीसी लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन 5G, 4G LTE, Bluetooth, डुअल-बैंड Wi-Fi, और NFC सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

इसके साथ ही इक्युपमेंट अंडर टेस्टिंग पेज से बता चलता है कि इस फोन के साथ MC-331L-MC-337L सीरीज वाला चार्जर दिया जाएगा। इसके साथ ही बैटरी का मॉडल नंबर RA52 है। मोटोरोला का यह फोन UL Solutions और TUV Rheinland प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि मोटो जी86 में 5,100mAh की बैटरी (रेटेड कैपेसिटी) मिल सकती है।

इससे पहले Moto G85 स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है। TUV Rheinland की लिस्टिंग की मानें तो यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। Moto G86 स्मार्टफोन को भारत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ करीब 32 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन गोल्डन, कॉस्मिक, रेड और स्पेलबाउंड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

अपकमिंग Moto G56 की संभावित खूबियां
Moto G86 के अलावा NCC प्लेटफॉर्म पर Motorola का एक और फोन मॉडल नंबर XT2529-2 के साथ स्पॉट किया गया है। संभव है कि यह फोन Moto G56 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक मोटोरोला का यह फोन ग्रीन और ब्लू कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एलईडी प्लैश भी मिलेगा।

Moto G56 के बारे में बताया जा रहा है कि यह फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा। इसके दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन देखने को मिलेंगे। फोन में पंच होल कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसके बॉटम में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर वेंट दिए जाएंगे। मोटोरोला का यह फोन 33W चार्जिंग के साथ आएगा, जिसमें 5,100mAh की बैटरी मिलेगी।

Motorola G56 स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट, 50MP Sony प्राइमरी कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और IP69 रेटिंग मिलेगी। मोटोरोला का यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ करीब 24 हजार रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Back to top button