मकर संक्रांति पर मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा खोली, 17 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की स्वर्ण जड़ित प्राकृतिक गुफा मंगलवार को मकर संक्रांति पर भक्तों के लिए खोल दी गई। विशेष प्रार्थना के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग सहित अन्य ने कपाट खुलवाए। पहले दिन 75 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने पुरानी गुफा के जरिए मां के दर्शन किए।

भीड़ कम होने पर मंदिर के गर्भगृह के भीतर की प्राकृतिक गुफा खोली जाती है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि हम तीर्थयात्रियों को पुरानी गुफा के दर्शन की अनुमति तभी देंगे जब संख्या 10,000 से कम हो ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े। सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि नई गुफा से तीर्थयात्रा सुचारु रूप से चल रही है।

नए साल की शुरुआत से अब तक 1.50 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर का दौरा किया है। दैनिक आधार पर गुफा मंदिर में लगभग 10,000 से 15,000 तीर्थयात्री आते हैं। तीर्थयात्रियों की संख्या आमतौर पर सप्ताहांत के दिनों में बढ़ जाती है। श्राइन बोर्ड के सीईओ ने कहा, उम्मीद है कि प्राकृतिक गुफा के खुलने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

वर्ष 2024 में 94.83 लाख तीर्थयात्रियों ने माथा टेका। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 17 हजार के करीब श्रद्धालु मां के दरबार में नतमस्तक हुए। मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन शाम छह बजे तक 16 हजार के करीब श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे। दिनभर मौसम साफ रहने से हेलिकाप्टर, बैटरी कार सहित अन्य सुविधाएं मिलती रहीं।

Back to top button