मां वैष्णो देवी के दरबार में आज की जाएगी विशेष पूजा-अर्चना

धर्मनगरी में मां वैष्णो देवी के दरबार में रविवार को मकर संक्रांति पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए प्राकृतिक गुफा के कपाट खोले जाएंगे। श्रद्धालुओं की संख्या में अधिक हुई तो पूजा-अर्चना के बाद कपाट बंद कर दिए जाएंगे। 

माता श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से आगे की यात्रा में उतार-चढ़ाव को देखकर ही प्राकृतिक गुफा के कपाट दिन भर खुले रखने का निर्णय लिया जाएगा। उधर, उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से कटड़ा पहुंच और रवाना हो रही हैं। इससे मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। एक से 12 घंटे तक ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिससे पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

इन दिनों सर्दी के मौसम में जनवरी और फरवरी में अक्सर श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन औसतन 10 से 15 हजार के आसपास रहती है। भवन से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई दिनों बाद भवन में धूप देखने को मिली है। इससे हेलीकॉप्टर सहित, बैटरी कार और रोप-वे सेवा दिनभर बहाल रही, जिससे यात्रियों को राहत मिली है। 

पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को 19 हजार 573 के करीब भक्तों ने पंजीकरण करवाकर मां के दरबार में माथा टेका। शनिवार शाम सात बजे तक 18 हजार के करीब भक्त पंजीकरण करवाकर भवन की ओर प्रस्थान का चुके थे। शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है।

Back to top button