मां वैष्णो देवी: खुल गए प्राचीन गुफा के कपाट…

कटड़ा: मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को हर वर्ष पुरानी गुफा से दर्शनों का इंतजार रहता है। वहीं मकर सक्रांति के उपलक्ष पर मंगलवार को श्राइन बोर्ड द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्राकृतिक गुफा के कपाट भत्तों के लिए खोल दिए हैं।

जानकारी के अनुसार पुरानी गुफा की विधिवत पूजा अर्चना के दौरान सी.ई.ओ. बोर्ड अंशुल गर्ग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी में मौजूद रहे। जिनके द्वारा विधि बंद पूजा अर्चना के बाद पुरानी गुफा के कपाट खोले गए।

वहीं श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग के अनुसार पुरानी गुफा से भक्तों को दर्शनों के मौका तभी मिलेगा जब यात्रा का आंकड़ा प्रतिदिन 10,000 से कम होगा। अगर यात्रा का आंकड़ा अधिक होगा तो भक्तों को नई गुफा से ही दर्शन करने होंगे।

मौजूदा समय की बात करें तो प्रतिदिन 15,000 के करीब श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब यात्रा का आंकड़ा प्रतिदिन 10,000 से अधिक होगा तो पुरानी गुफा को भक्तों के लिए नहीं खोला जाएगा।

Back to top button