अर्धनग्न कर किसानों को पुलिस ने थाने में पीटा, डीजीपी ने तीन दिन में मांगी जांच रिपोर्ट
टीकमगढ़ में किसानो के साथ हुई मारपीट और उनको अर्धनग्न अवस्था में थाने में रखने का मामला सामने आया है. इस घटना की वजह से हुए हंगामे को देखते हुए सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है. वही डीजीपी ने तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौपने की भी बात कही है. डीजीपी ने कहा कि थाने में पिटाई की बात तो सामने नहीं आई है, लेकिन कपड़े उतरवाने का मामला ज़रूर सामने आया है. फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है.
बताया जा रहा है कि आसपास के गांव के किसान मंगलवार को कांग्रेस की खेत बचाओ, किसान बचाओ रैली में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में टीकमगढ़ पहुंचे थे. जहाँ वे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की मांग कर रहे थे. लेकिन उस बीच पुलिस वालो ने उन पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया, और जब वो वापस लौट रहे थे तो देहात थाने की पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया. किसानों ने आरोप लगाया है कि, पुलिस ने उन्हें अर्धनग्न अवस्था में पीटा है. वही पुलिस ने 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ अशांति फैलाने का मामला भी दर्ज किया है.
इसे भी पढ़े: माँ-बेटे पर अवैध संबंधो को लेकर था पिता को शक, कर दी हत्या
किसानों की अर्धनग्न की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. इतना नहीं विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने भी इस मामले पर सरकार को घेरा किया, और आधे दिन टीकमगढ़ को बंद रखवाया. इस घटना पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसान पुत्र की सरकार में मंदसौर कांड के जख्म अभी सूखे नहीं और अब टीकमगढ़ में किसानों पर बर्बरता की गई.