
महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पांच जून को अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में होने वाली रैली को स्थगित करने का एलान किया है। सांसद ने शुक्रवार को अपने अकाउंट से फेसबुक पर लिखे पोस्ट में यह जानकारी दी है।

यूपी की योगी सरकार में आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार शुक्रवार को वाराणसी से गाजीपुर जाते समय महाराजगंज तलबल मोड़ पर डिवाइडर से टकराई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह सुरिक्षत हैं।
यूपी के बांदा में सब्जी लेने गई किशोरी को दूसरे समुदाय का युवक तीन साथियों के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर गुजरात ले गया। वहां किराए के कमरे में बंधक बनाकर 18 दिन तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
यूपी की टॉप-10 खबरें।
1- सांसद बृजभूषण बैकफुट पर, 5 जून को अयोध्या में होने वाली रैली स्थगित करने का ऐलान
महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पांच जून को अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में होने वाली रैली को स्थगित करने का ऐलान किया है। सांसद ने शुक्रवार को अपने अकाउंट से फेसबुक पर लिखे पोस्ट में यह जानकारी दी है।
2- योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
यूपी की योगी सरकार में आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार शुक्रवार को वाराणसी से गाजीपुर जाते समय महाराजगंज तलबल मोड़ पर डिवाइडर से टकराई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह सुरिक्षत हैं। काफिले में उनके साथ मौजूद लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
3- अयोध्या के अखाड़े में बृजभूषण शरण सिंह को झटका, यूपी सरकार ने 144 से पटका, 5 जून की रैली को इजाजत नहीं
महिला पहलवानों के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को झटका लगा है। बृजभूषण के समर्थन में सरयू तट किनारे बने राम कथा पार्क में 5 जून को कैसरगंज के सांसद द्वारा आयोजित जनचेतना महारैली के कार्यक्रम को करने की जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। फिर भी कार्यक्रम की तैयारियां उनके समर्थकों द्वारा की जा रही है।
4- हैवानियत! यूपी से किडनैप कर गुजरात ले गए लड़की, बंधक बनाकर 18 दिन तक गैंगरेप
यूपी के बांदा में सब्जी लेने गई किशोरी को दूसरे समुदाय का युवक तीन साथियों के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर गुजरात ले गया। वहां किराए के कमरे में बंधक बनाकर 18 दिन तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवकों के चंगुल से भागी किशेारी ने मामा को फोन कर जानकारी दी तो मामा उसे वहां से नरैनी लेकर आया और पुलिस को जानकारी दी।
5- सावधान! फर्जी कागजों पर सैंकड़ों वाहनों का बीमा, करोड़ों का इंश्योरेंस क्लेम लेकर गाड़ियां गायब कर रहे फ्रॉड
बरेली में वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर जालसाज बड़ा खेल कर रहे हैं। एचडीएफसी ने जब इंश्योरेंस क्लेम की फाइलें जांचनी शुरू की तो इसका खुलासा हुआ। 932 कार, बाइक, एक्टिवा व अन्य वाहन ऐसे मिले, जिनका कुछ पता ही नहीं है। करोड़ों का इंश्योरेंस क्लेम लेकर गाड़ियां गायब कर दी गईं। मामले की शिकायत प्रशासन से की गई तो आरटीओ विभाग ने जांच शुरू की।
6- 3 सवाल, 3 बार सर्वे; लोकसभा चुनाव से पहले वोटर के मन की बात सुनेगी BJP, तब देगी सांसदी का टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश भर में बनते-बिगड़ते राजनीतिक समीकरणों के बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश सबसे अहम राज्य साबित होने जा रहा है। यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं और वहां सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी के ही हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार बनाने के लिए यूपी में सीटें मैंटेन करना भाजपा के लिए बहुत जरूरी है।
7- अपना अंगूठा संभालकर लगाएं, रजिस्ट्री के पेपर से थंब प्रिंट चुराकर बैंक खाते खाली कर रहे फ्रॉड
मैनपुरी में रजिस्ट्री विभाग से डाटा चोरी कर अंगूठे का क्लोन तैयार करने वाले एक गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है। आरोपी फर्जी जनसेवा केंद्र बनाकर ऐप्स के माध्यम से लोगों के बैंक अकाउंट को निशाना बनाते थे। इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायतें पुलिस के पास आ रही थीं। शिकायतों पर पुलिस ने संज्ञान लिया तो अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है।
8- डीएल आवेदकों के लिए राहत, पेंडेंसी खत्म, अब दस दिन में पहुंचेगा घर
स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के लिए राहत की खबर है। आरटीओ कार्यालय में डीएल संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब डीएल आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि बीते छह महीने से डीएल में लगने वाले चिप की कमी को दूर कर लिया गया है।
9- UP Weather: बदला मौसम का मिजाज! दो दिन बारिश की संभावना, इन इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत
यूपी में फिलहाल गर्मी से राहत है। शुक्रवार से मौसम में फिर बदलाव की संभावनाएं हैं। आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौंछार आ सकती हैं। इससे तापमान फिलहाल स्थिर रहेगा। रातें भी ठंडी रहेंगीं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह को तेज हवाओं के साथ ठंडी हवाएं चलीं। आसमान में बादल छाये रहे।
10- घर में खाना पकाना महंगा! घरेलू LPG गैस एक साल में इतने रुपये महंगी, कमर्शियल सिलेंडर पर गिरे दाम
एक बार फिर कॉमर्शियल श्रेणी की गैस के दामों में कमी की गई है। अब 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की रीफिल के लिए उपभोक्ताओं को 1821 रुपये चुकाने होंगे। बीते महीने तक इस मद में उपभोक्ताओं से 1904.50 रुपये लिए जा रहे थे। तेल कंपनियों द्वारा 83.50 रुपये की कमी किए जाने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।