रोज सुबह पीजिए प्याज की चाय, फिर देखे अपनी सेहत में चमत्कार

अगर एक कप गरमागरम चाय मिल जाए तो क्या कहना. कुछ लोग प्योर दूध की चाय पीना पसंद करते है, तो किसी को बिना दूध की ही चाय पसंद होती है. सेहत के लिए चिंतित रहने वाले लोग ग्रीन टी का भी सेवन करते है. इसके आलावा ब्लैक टी को भी काफी पसंद किया जाता है. हालांकि इन सब से अलग आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे है जिसे प्याज से तैयार किया जाता है. जी हाँ, सब्जी बनाने में तो अपने प्याज की खूब खपत की होगी लेकिन आज हम बता रहे है प्याज की चाय के बारे में.
दरअसल, प्याज के रस का इस्तेमाल हम कई प्रकार से करते है. बालों के टूटने की समस्या पर लोग अक्सर इसका इस्तेमाल करते है. इसके अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, नींद न आने जैसी बिमारियों में भी प्याज के रस लाभदायक माना जाता है. तो चलिए अब आपको दिखाते है वो वीडियो जिसके द्वारा आप प्याज की चाय बना सकते है.
इसे भी पढ़े: अगर ज्यादा चाय पीते हैं, तो जरुर पढ़ लें यह खबर
एक प्याज को काट कर एक कप पानी में उबाल लें. इसके बाद इसमें इसमें थोड़ा नींबू और ग्रीन टी मिला दें. आखिर में स्वादानुसार इस चाय में शहद डालकर पी लें. यह आपके शरीर की कई बीमारियों में मदद करता है.