पंजाब में सुबह-सुबह ई.डी. का बड़ा एक्शन

 पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिला लुधियाना (Ludhiana) और उसके आस-पास के इलाकों में ई.डी. (ED) द्वारा  सुबह-सुबह छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा जालंधर (Jalandhar)  में भी एक बुक्की के यहां इसी सिलसिले में रेड हुई है। इससे पहले भी इस बुक्की को लेकर कई तरह की चर्चा रही है। यहां तक कि महादेव एप्प के मामले में भी इस बुक्की का नाम आया था।

सूत्रों अनुसार  उक्त रेड कुछ राजनीतिक और महादेव एप से जुड़े लोगों के घरों में की जा रही है।  पता चला है कि पंजाब का सांसद, बड़ा रियल स्टेट कारोबारी और महादेव एप से जुड़े 2 लोग है, जहां रेड की जा रही है । पता चला है कि जालंधर और लुधियाना में जो ईडी की रेड हुई है उस जमीन का मामला है। ये जमीन सरकार की तरफ से अलाट की गई थी लेकिन जिन लोगों के रेड हुई उन्होंने जमीन का कमर्शियल प्रयोग किया जिसके बाद उक्त कमर्शियल प्रोजैक्ट के कर्ताधर्ता चार लोगों पर रेड की गई है। यह भी बात सामने आई है कि यह रेड देश भर में 15 ठिकानों पर चल रही है जिसमें जालंधर, लुधियाना के साथ साथ गुरूग्राम, दिल्ली भी शामिल हैं। 

Back to top button