हवा की दोगुनी रफ्तार से बढ़ी कंपकंपी, कोहरे से 90 से अधिक ट्रेनें लेट

कानपुर में दिन में हल्की धूप और खुले आसमान होने के बावजूद हवा की दोगुनी हुई रफ्तार से कंपकंपी बढ़ गई। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार, दिन का पारा एक दिन पहले की तरह 16 डिग्री रहा, जबकि रात का पारा तीन डिग्री की बढ़त के साथ 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आसमान खुला होने की वजह से जमीन की उष्मा तेजी से ऊपर जाने के बाद हवा में नमी बढ़ गई, जिससे ठंडक बढ़ती चली गई। दिन में ढाई बजे से लेकर शाम सात बजे के बीच अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की कमी रही। ढाई बजे पारा 16 डिग्री रहा तो शाम सात बजे 11 डिग्री पर आ गया।

मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि अभी एक सप्ताह तक शीतलहर चलने की संभावना है। फरवरी के शुरुआत में भी ठंडक जारी रह सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी से उत्तर भारत की पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, मैदानी इलाकों में चक्रवाती हवाओं के बनने से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव महीने के अंत तक बना रहेगा। हल्के बादल भी आ सकते हैं।

कोहरे से 90 से अधिक ट्रेनें दो से 16 घंटे तक लेट
कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ्तार मंद हो गई है। बुधवार को कानपुर से आने और जाने वाली 90 से अधिक ट्रेनें दो से 16 घंटे तक लेट रहीं। इसके चलते काफी यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए। ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली तेजस 16 घंटे, 22446 अमृतसर कानपुर एक्सप्रेस 15 घंटे, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 15 घंटे, 22824 भुवनेश्वर तेजस राजधानी 15 घंटे लेट हुई।

इन ट्रेनों पर भी पड़ा असर
वहीं, 15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस 13 घंटे, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटे, 12173 उद्योग नगर एक्सप्रेस 8:15 घंटे लेट रही। ट्रेन संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस आठ घंटे, 12004 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे, 22436 नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत छह घंटे, 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत 5:23 घंटे, 82502 नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस 5:23 घंटे, 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 4:30 घंटे विलंब से आई और गई।

Back to top button