नवसाक्षरता जागरूकता रैली में शामिल हुए 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, करौली से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में नवसाक्षरता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य और साक्षरता अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला करौली द्वारा आयोजित इस रैली में कई विद्यालयों के 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि रैली डाइट परिसर से प्रारंभ होकर कलेक्टर सर्कल होते हुए एसपी ऑफिस तक निकाली गई। रैली द्वारा छात्र-छात्राओं ने आमजन को रैली की माध्यम से साक्षरता के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान साक्षरता अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में सभी का शिक्षित होना आवश्यक है। सभी को शिक्षित बनाने और विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर नामांकन के लिए सर्वे किया गया। उन्होंने प्रत्येक बालक को शिक्षा से जोड़ने की अपील की।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के बृजभूषण शर्मा, आशीष कांत कौशिक, विष्णुचंद शर्मा, सतीश कुमार नामदेव, दीपक शर्मा, राधेलाल मीणा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।