मारुति सुजुकी की 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग…

मारुति सुजुकी की कारों के दबदबा लगातार बढ़ रहा है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी 2023 तक कंपनी के पास 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी के बताया कि हाल में पेश की गई SUV जिम्नी और फ्रॉन्क्स की बुकिंग के कारण भी पेंडिंग ऑर्डर बढ़ रहे हैं। जिम्नी को 11,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं, फ्रॉन्क्स की बुकिंग करीब 4,000 यूनिट पर पहुंच गई है। मारुति के नए मॉडल को ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं। इसमें जिम्नी, फ्रॉन्क्स के साथ ग्रैंड विटारा और ब्रेजा भी शामिल है।

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारे पास अभी लगभग 4,05,000 गाड़ियों की बुकिंग पेंडिंग है। इसका मतलब है कि बुकिंग की दर और गाड़ियों के बारे में ग्राहकों की इंक्वायरी बेहतर है। जनवरी 2022 के मुकाबले इस जनवरी 2023 में इंक्वायरी 22% और बुकिंग 16% ज्यादा है। बता दें कि कंपनी के दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में 3.63 लाख व्हीलक के ऑर्डर पेंडिंग थे। इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर बाजार में लॉन्च की गई नई गाड़ियों के थे।

जिम्नी के ऑर्डर 11,000 के पार
शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि हमें जिम्नी को लेकर ग्राहकों की तरफ अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हमें हर दिन इसकी 1000 बकिंग मिल रही हैं। अब तक इसके 11,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। बता दं कि कंपनी जिम्नी की हर महीने सिर्फ 1000 यूनिट का प्रोडक्शन कर रही है। इससे जिम्नी का वेटिंग पीरियड 10 से 11 महीने तक पहुंच गया है। जिम्नी को इसी तरह बुकिंग मिलती रहीं तो ये वेटिंग पीरियड बढ़कर सालभर से ज्यादा हो सकता है। 

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को

Back to top button