150 से ज्यादा पदाधिकारियों को AIADMK ने किया निष्कासित

आरके नगर उपचुनाव में हार के बाद अपने असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कोयंबटूर के अपने लोकसभा सदस्य को पार्टी के एक अहम पद से हटा दिया. इसके साथ ही पार्टी ने कोयंबटूर और कांचीपुरम जिलों में 150 से ज्यादा पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया.

बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्‍हा किसानों के मुद्दों को लेकर करेंगे आंदोलन

अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और सह-समन्वयक के पलानीस्वामी ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी.बयान के अनुसार एपी नागराजन को पार्टी की कोयंबटूर शहरी इकाई के ‘प्रेसिडियम चेयरमैन’ पद से हटाया जा रहा है. उन्होंने पार्टी के 155 पदाधिकारियों को निष्कासित भी कर दिया है. गौरतलब है कि आरके नगर उपचुनाव में हार के बाद अन्नाद्रमुक ने पार्टी लाइन के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

बयान में कहा गया है कि इन सदस्यों को अन्नाद्रमुक से निष्कासित किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पार्टी सिद्धांतों का उल्लंघन किया और पार्टी की छवि खराब की. 

 

Back to top button