एमपी में निकली शिक्षकों की 10 हजार से अधिक नौकरियां
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल शिक्षकों के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल और संगीत-गायन-वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन-वादन और नृत्य) के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होंगी और 11 फरवरी को समाप्त होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत गायन वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत गायन-वादन व नृत्य) और जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन वादन, नृत्य) चयन परीक्षा 2024 से शिक्षकों के 10758 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Vacancy Details: रिक्ति विवरण
Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड
माध्यमिक शिक्षक
विषय शिक्षक: संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री, तथा दो वर्षीय शिक्षा स्नातक।
खेल शिक्षक: शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री या समकक्ष। इसमें एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा इसमें आवेदन कर सकेंगे।
संगीत शिक्षक (गायन एवं वादन): संगीत में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
प्राथमिक शिक्षक
खेल शिक्षक: शारीरिक शिक्षा में उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
संगीत शिक्षक (गायन और वाद्य): संगीत में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
नृत्य शिक्षक: नृत्य में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
Age Limit: आयु सीमा
मध्यप्रदेश में शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष आयु निर्धारित है। सभी महिला अभ्यर्थियों तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट लागू है।
Exam Date: इस दिन होगी परीक्षा
इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी। इनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।