मुरादाबाद: जामा मस्जिद से मुस्लिम डिग्री कॉलेज तक गरजी जेसीबी

मुरादाबाद में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जामा मस्जिद चौराहे से लेकर मुस्लिम डिग्री कॉलेज तक चले अभियान में कई निर्माण ढहा दिए। इसके अलावा कई लोगों को चेतावनी भी दी गई।

अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की जेसीबी जामा मस्जिद चौराहे से लेकर मुस्लिम डिग्री काॅलेज तक गरजी। हल्के विरोध के बावजूद जेसीबी ने नाले पर बने निर्माण और दुकानों के आगे निकले छज्जों को ध्वस्त कर दिया।

सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए फड़ के सामान को टीम ने जब्त कर लिया। अपर नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अजित सिंह के निर्देश पर सोमवार की सुबह 11:30 बजे से जामा मस्जिद चौराहे से लेकर मुस्लिम डिग्री कॉलेज तक के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

कटघर रेलवे स्टेशन होते हुए हमसफर बैंक्वेट हॉल, बरवलान रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानों के छज्जों को जेसीबी ने तोड़ दिया। सार्वजनिक नालों पर बनाए गए रैंप और टीन शेड हटाए गए।

सड़क की पटरी और फुटपाथ के ऊपर रखे सामान को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया। अपर नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि फिर अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद, रईस अहमद, सहायक अभियन्ता, कर निर्धारण अधिकारी, प्रमोद कुमार प्रभारी प्रवर्तन दल और टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Back to top button