
जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इसके चलते आज से टीकाकरण (Vaccination) बंद हो चुका है। अब वैक्सीन आने तक 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका नहीं लगाया जाएगा। केवल 12 से 14 वर्ष किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अब जिले में कोरोना वैक्सीन कब आएगी, स्वास्थ्य निदेशालय से इसकी भी जानकारी नहीं मिली है.
कोरोना वैक्सीन केंद्रीय स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा प्रत्येक राज्य के स्वास्थ्य निदेशालय को भेेजी जाती है। फिर राज्य स्वास्थ्य निदेशााालय जिले को वैक्सीन उपलब्ध कराता है। 16 जुलाई से राज्य निदेशालय द्वारा कोरोना का वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके चलते वैक्सीन के स्टाक में कमी आ रही थी। शुक्रवार को शेष बचे 400 टीके लगने के बाद आज से 15 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण बंद हो गया। अब वैक्सीन की नई खेप आने पर ही टीकाकरण शुरू होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से लगातार एक लाख डोज वैक्सीन की मांग की जा रही है।
ऐसे होती है वैक्सीन की आपूर्ति
टीका लगाने के पहले आनलाइन सूचना अंकित की जाती है। जिससे राज्य के स्वास्थ्य निदेशालय को आनलाइन जानकारी मिल जाती है कि किस जिले में कोरोना की कितने वैक्सीन बची है। स्टाक कम होते ही संबंधित जिले के सीएमओ आफिस को सूचना भेज दी जाती है। सीएमओ लखनऊ गाड़ी भेजकर वैक्सीन मंगा लेते हैं और फिर उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर भेज दिया जाता है।
जिले में प्रतिदिन साढ़े 23 हजार टीके लगाने का लक्ष्य
मुरादाबाद जिले में प्रत्येक दिन साढ़े 23 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज का टीका लगाया जाता है। 12 से 14 वर्ष के बच्चों लगाने के लिए अलग टीका होता है। वर्तमान में प्रत्येक दिन सात हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा था।
जिले में 39 स्थानों पर लगाए जाते हैं टीके
मुरादाबाद जिले में 39 स्थानों पर टीकाकरण होता है। जिसमें जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी मूंढापांडे, भगतपुर, ठाकुरद्वारा, डिलारी, कुंदरकी, बिलारी और कांठ के अलावा शहर के 29 अर्बन हेल्थ सेंटर शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने कहा कि जिले में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों लगाए जाने वाले कोरोना टीके खत्म हो चुके हैं। आज से टीकाकरण बंद हो चुका है। अब वैक्सीन न आने तक टीकाकरण बंद रहेगा। निदेशालय से एक लाख डोज वैक्सीन की मांग की गई है। वैक्सीन कब तक मिलेगी इसकी भी जानकारी नहीं है।