मासिक शिवरात्रि पर बन रहे हैं कई शुभ योग

आज यानी 29 दिसंबर को रविवार है। साथ ही चतुर्दशी तिथि है। इस दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या दूर होती है। आज कई शुभ योग (Today Shubh Yog) का निर्माण हो रहा है।

पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज यानी 29 दिसंबर को है। इस तिथि पर हर महीने मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। साथ ही पति-पति के रिश्ते मजबूत होते हैं। इस तिथि पर कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त (Today Puja Time) के विषय में।

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 29 December 2024)

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 34 मिनट पर
चंद्रोदय- सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर
चंद्रास्त- शाम 03 बजकर 56 मिनट पर
वार – रविवार
ऋतु – हेमंत

शुभ समय (Today Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 07 मिनट से 02 बजकर 48 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 31 मिनट से 05 बजकर 58 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक

अशुभ समय
राहुकाल – शाम 04 बजकर 16 मिनट से 05 बजकर 34 मिनट तक
गुलिक काल – दोपहर 02 बजकर 58 मिनट से 04 बजकर 16 मिनट तक

दिशा शूल – पश्चिम
नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल – अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती

राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ

Back to top button