राजस्थान में अगले 5 दिनों तक मानसून रहेगा सुपर एक्टिव
राजस्थान में मानसून की टर्फ लाइन जैसलमेर और उदयपुर से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी 4 से 5 दिनों तक राजस्थान के दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी हिस्से में जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्कि से मध्यम वर्षा हो सकती है।
जयपुर मौसम केंद्र ने आज बुधवार सुबह 7 बजे चेतावनी जारी की है जिसमें अगले तीन घंटों के लिए जयपुर, पाली, अलवर, चूरू, सीकर, नागौर अजमेर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं डूंगरपुर, सवाई माधोपुर,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, दौसा, टोंक, करौली, झुंझुनू, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, जोधपुर और उदयपुर में हल्कि वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के बांसवाड़ा में सर्वाधिक 115 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। शेष राजस्थान में सामान्य रूप से हल्कि वर्षा हुई है।
जयपुर में सुबह से बारिश
हालांकि राजधानी जयपुर में मंगलवार रात को कुछ समय के लिए तेज वर्षा हुई। बुधवार सुबह से ही यहां हल्कि बूंदाबांदी शुरू हो गई। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए जयपुर में भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।