हरियाणा में मानसून की वापसी, 11 शहरों में यलो-ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा में तीन दिन बाद मानसून की देर रात वापसी हो गई। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 11 शहरों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, बराडा, जगाधर, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, कालका में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि सूबे के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से इन शहरों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताई है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून की अक्षय रेखा उत्तर दिशा की ओर सामान्य स्थिति में रहने के कारण अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कम बारिश से किसानों को होगा नुकसान
हरियाणा में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है।