प्रदेश में आज से फिर मानसून सक्रिय…भरतपुर, धौलपुर, करौली में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में अगले 2-3 दिन बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर और करौली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जयपुर मौसम केंद्र ने सुबह 7 बजे 3 घंटे के लिए इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं वहीं जयपुर, अलवर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ में भी हल्की वर्षा की संभावना जताई जा रही है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
प्रदेश में अब तक सामान्य से 61.8 प्रतिशत वर्षा अधिक हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा वर्षा करौली में दर्ज की गई है। यहां 1 जून से अब तक 1902 एमएम वर्षा हो चुकी है। वहीं सीजन में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा भी करौली में ही दर्ज की गई है।
प्रदेश के बांधों की स्थिति की बात करें तो मानसून की शुरुआत में राजस्थान में सिर्फ 5 बांध ही पूरी तरह भरे हुए थे जबकि अब 389 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक बीसलपुर में अब भी पानी की आवक बनी हुई है और यहां से 4 गेट खोलकर 12 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी डिचार्ज किया जा रहा है।