Mohammad Rizwan हुए क्लीन बोल्ड तो अंपायर ने उड़ा दी खिल्ली

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनजे मैच में विंडीज टीम ने 202 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। ये 1991 के बाद पहली बार रहा पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती।

कप्तान शाई होप के शतक और तेज गेंदबाज जेडन सील्स की घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तान को 92 रन पर समेट दिया। टीम के केवल तीन ही बल्लेबाज डबल डिजिट तक पहुंच पाए। मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कप्तान मोहम्मद रिजवान के विकेट की।

जिस तरह से रिजवान पहली ही गेंद पर आउट हुए, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि इंग्लिश अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) ने तो वीडियो पोस्ट कर उनकी खिल्ली तक उड़ा दी।

Mohammad Rizwan के क्लीन बोल्ड होने पर बना मजाक

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान (WI vs PAK) को 295 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन बनाकर ही ढेर हो गई। उसके केवल तीन है बैटर डबल डिजिट में पहुंच पाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान (Pakistan Captain Mohammad Rizwan) तो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही अजीबोगरीब तरीके ले आउट हुए। रिजवान को विंडीज के पेसर जेडन सील्स ने अपना शिकार बनाया।

उन्होंने चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। सील्स की इन-स्विंग गेंद को रिजवान गलत समझ बैठे और वह इस तरह बिना खाता खोले ही पवेियन लौटे। इस फॉर्मेट में रिजवान का ये पहला डक था। वहीं, उनके करियर का ये तीसरा डक रहा।

रिजवान जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर एक्स पर इंग्लिश अंपायर रिचर्ड केटलब्रा (Richard Kettleborough) ने उनका मजाक उड़ाया। रिचर्ड ने लिखा, 

“रिजवान ने सीधे 100 रन से सेंचुरी मिस कर दी, लेकिन उनका रिएक्शन देखकर लग रहा था कि वह 99 रन पर बोल्ड हुए। आप क्या कहेंगे इस पर।” 

इस तरह रिचर्ड ने रिजवान का एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए मजाक बनाया। फैंस भी इस वीडियो पर रिजवान की खिल्ली उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

WI vs PAK: पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा शाई होप ने नाबाद 120 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 92 रन पर ढेर हो गई।

जब 2.5 ओवर खेला जा रहा था, तभी पाकिस्तान की टीम ने 8 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। पाकिस्तान के 5 बैटर तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। विंडीज के पेसर जेडन सील्स ने 18 रन देकर कुल 6 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button