न्यूयॉर्क में मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना का हुआ निधन

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की पुत्री दीना वाडिया का आज न्यूयॉर्क स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वाडिया समूह के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़े: आज से शुरू हुई ट्रंप की 12 दिन की एशिया यात्रा, मकसद होगा संबधों को मजबूत करना और आगे बढ़ाना
वह 98 वर्ष की थीं. प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दीना वाडिया के परिवार में उनके पुत्र एवं वाडिया समूह के अध्यक्ष नुसली एन वाडिया हैं. उनके अलावा परिवार में पुत्री डी एन वाडिया और पोते नेस और जेह भी हैं.