गुजरात चुनाव: थोड़ी देर में मोदी डालेंगे वोट, देखने के लिए चरों तरफ जुटे लोग…

गुजरात चुनाव का गुरुवार को आखिरी चरण है. 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मध्य और उत्तर गुजरात की ज्यादातर सीटों पर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी. दूसरे चरण में करीब 2.2 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वीआईपी आज अपना वोट डालेंगे. PM साबरमती में अपना मतदान करेंगे.गुजरात चुनाव

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वोट डालने पहुंचेंगे, उनको देखने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर भीड़ उमड़ी है.

– शुरुआती दो घंटे में 15 फीसदी मतदान

– 2 घंटे में खेड़ा में सबसे ज्यादा 13% वोटिंग

बनासकांठा में सुबह 10 बजे तक 12.57 फीसदी वोटिंग

– पंचमहल में 10 बजे तक 6 फीसदी, दाहोद में 8 फीसदी मतदान

– सबासकांठा और अरावली में 10-10 फीसदी मतदान

– पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी अपना वोट डाला.

शुरुआती दो घंटे में अहमदाबाद जिले में 9.6 फीसदी वोटिंग

– 9 बजे तक 7 फीसदी मतदान हुआ.

– वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद जेटली ने कहा कि पिछले कई वर्षों में गुजरात में तेज गति से विकास हुआ है, आगे भी इसे कायम रखने की अपील करता हूं. वोट डालने से पहले जेटली पंक्ति में खड़े हुए दिखाई दिए.

इसे भी पढ़े: अभी-अभी: PM मोदी ने पहली मेड इन इंडिया स्कॉर्पीन सबमरीन नेवी को सौंपी, जानिए खासियत

बनासकांठा के पालनपुर में जांपूरा स्कूल में ईवीएम में खराबी. करीब डेढ़ घंटे से वोटिंग नहीं हुई है. चुनाव अधिकारी नई ईवीएम लगाने की तैयारी कर रहे हैं, लोगों में गुस्सा है.

– सुबह नौ बजे तक वडोदरा में 8 फीसदी वोटिंग, छोटा उदयपुर में मात्र 5 फीसदी वोट डाले गए.

– शंकर सिंह वाघेला ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद वाघेला ने राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे इंसान हैं.

– वोट डालने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की जनता को भारी संख्या में मतदान करना चाहिए. लोग विकास के हित में मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें लोग. 

 अल्पेश ठाकोर ने वोट डालने के बाद कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है. ये लड़ाई पाटीदार, दलित हर कोई मिलकर लड़ रहा है.

– पालनपुर शहर में ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही है.

– वीरमगाम में अल्पेश ठाकोर ने वोट डाला.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने वोट डाला. वोट डालने के बाद हीरा बा ने कहा, हे राम! गुजरात का भला करो!

– पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने वोट डाला.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button