एसिड अटैक का शिकार हुई मॉडल ने 4 महीने बाद पोस्ट की, अपनी फोटो

लंदन की एक मॉडल और एसिड पीड़िता रेशम खान ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी फोटो के जरिए धमाल मचा दिया है। उनके द्वारा डाली गई फोटो वायरल हो गई है, जिसे काफी लोग शेयर कर रहे हैं।model
29 अक्टूबर को रेशम के ट्विटर एकाउंट से डाली गई फोटो पर 1900 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।  4 महीने पहले उनके 21वें बर्थडे पर साउथ लंदन की तरफ जाते वक्त उन पर एक अनजान शख्स ने एसिड डाल दिया था।

वो अपने कजिन के साथ साउथ लंदन की तरफ जा रही थीं। इस दौरान रेड लाइट पर जब उनकी कार रुकी तो उनके कजिन और रेशम दोनों पर एक अनजान शख्स ने एसिड डाल दिया। इस दौरान रेशम का कजिन भी झुलस गया। कुछ वक्त पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े: चीन के ये प्लान कामयाब होते ही, भारत में मचेगा हडकंप…

रेशम मूल रूप से पाकिस्तानी हैं और लंदन में रहती हैं। रेशम सायप्रस में पढ़ाई के बाद कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटी थीं। एसिड अटैक के वक्त भी उन्होंने अपनी सेल्फ सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

ईद के दौरान भी उन्होंने अपने ब्लॉग रेशन डॉट ऑनलाइट पर अटैक के बाद रिकवरी के बारे में जानकारी और फोटो शेयर की थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button