वाराणसी के जिला जेल में कैदियों के पास मिले मोबाइल, सिपाहियों व जेल प्रशासन ने एक-दूसरे पर लगायें आरोप

वाराणसी के जिला जेल में शनिवार को कैदियों के पास से मोबाइल बरामद किया गए। बैरक नम्बर तीन में तलाशी के दौरान पांच मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया। घटना को लेकर सिपाहियों व जेल प्रशासन ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाए।

वाराणसी के जिला जेल में कैदियों के पास मिले मोबाइल, सिपाहियों व जेल प्रशासन ने एक-दूसरे पर लगायें आरोप जब मामला जेलर के पास पहुंचा तो उल्टे ही उन सिपाहियों पर आरोप लगने लगा जिन्होंने मोबाइल बरामद किया था। जेल के सिपाहियों ने भी जेल प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा कि आखिर किसकी मिलीभगत से मोबाइल अंदर जाता है।

सिपाहियों का कहना है कि जेल प्रशासन ही कैदियों को मोबाइल उपलब्ध कराता है और जब कोई मामला बिगड़ता दिखता है तो जिम्मेदारी हमारे ऊपर डाल दी जाती है। मामला बढ़ता देख जेल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

यूपी बोर्ड की नकली कॉपी छापने का हुआ भांडाफोड़, इसने दिया था आर्डर
मौके पर एसीएम 4, सीओ कैंट और एसपी सिटी पहुंचे। वहीं घटनास्थल पर कैंट सर्किल के तीनों थानों की फोर्स और पीएसी पह‌ुंची। जिन पांच बंदियों के पास मोबाइल मिला था उनके खिलाफ कैन्ट थाने में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है। जेल में सर्च अभियान चल रहा है।

Back to top button